ग्राम पंचायत घणागुघाट में "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" कार्यक्रम

ग्राम पंचायत घणागुघाट के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र शेरपुर तथा बपड़ोन में "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस तरह लोग बेटे के जन्म पर खुशियां मनाते हैं उसी प्रकार बेटी के जन्म पर भी खुशियां मनानी चाहिए और उन्हें पूर्ण सम्मान मिलना चाहिए। इसी आशय के साथ उनकी माताओं को प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिए गए तथा नन्हीं नन्हीं नवजात बच्चियों को उपहार वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में उपस्थित वृत पर्यवेक्षिका तारा पंवर तथा ग्राम पंचायत प्रधान धनीराम रघुवंशी, मुख्याध्यापक शेरपुर दीप राम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गीता, मीरा, हेमलता और नवजात बालिकाओं की माताएं कौशल्या, दीप्ति, हेमलता, रीता उपस्थित रहे। साथ ही नवजात बच्चियां शिवांशी, शिवालिका एवं भूमिका तथा गांव की सभी महिलाएं भी उपस्थित रहे। पंचायत प्रधान धनीराम रघुवंशी ने समाज में कन्याओं की घटती संख्या पर चिंता व्यक्त की तथा महिलाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत जागरूक किया। पर्यवेक्षिका तारा पंवर ने भी महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज के समय में सबसे ज्यादा महिला ही महिला की दुश्मन बन रही है। यदि मां चाहे तो बच्चियों की हत्या कोख में कदापि नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि लड़कियां समाज में बोझ नहीं है अपितु घर परिवार का सारा बोझ उठाने वाली होती है।