राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन
( words)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट के सात दिवसीय एनएसएस शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवकों ने सर्वप्रथम प्रभारी नरेंद्र ठाकुर तथा शिवानी सोनी के नेतृत्व में प्रातः काल में मधुर मधुर भजन गाते हुए प्रभात फेरी का आयोजन किया। तत्पश्चात प्राथमिक पाठशाला के साथ बनी बावड़ी तथा शिव मंदिर दाड़लाघाट की दोनों बावड़ियों को साफ सुथरा किया। उसके बाद बाडू बाड़ा देव मंदिर का रास्ता साफ किया। रास्ते की झाड़ियों तथा अवांछित घास को काट कर नष्ट किया।
