आपदा प्रबंधन समर्थ योजना के अंतर्गत मॉक ड्रिल का कार्यक्रम
( words)

राजकीय उच्च विद्यालय कराड़ाघाट में आपदा प्रबंधन समर्थ योजना के अंतर्गत मॉक ड्रिल का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जैसे ही लंबी सिटी की आवाज कानों में पड़ी वैसे ही विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं बाहर मैदान की ओर दौड़ पड़े। जो दौड़कर बाहर नहीं आ सके उन्हें स्वयंसेवकों ने स्ट्रेचर पर उठाकर बाहर लाया। इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता नारा लेखन तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इसमें विद्यालय के समस्त छात्रों एवं अध्यापकों ने रूचि पूर्वक भाग लिया। उन्होंने यह भी बताया कि हमें ऐसी प्राकृतिक आपदाओं से लड़ने के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए,ताकि प्राकृतिक आपदाओं से कम से कम नुकसान हो सके।