दाड़लाघाट के सात दिवसीय एनएसएस शिविर का पांचवा दिन
( words)

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट के सात दिवसीय एनएसएस शिविर के पांचवें दिन स्वयंसेवकों ने एनएसएस प्रभारी नरेंद्र ठाकुर तथा सहायिका शिवानी सोनी के नेतृत्व में प्रातःकाल रोजाना की तरह भजन गायन करते हुए प्रभात फेरी का आयोजन किया। तत्पश्चात पाठशाला प्रांगण में शारीरिक व्यायाम योगा इत्यादि करने के उपरांत विद्यालय परिसर की साफ सफाई की। नालियों में जमा हुए कूड़े कचरे को बाहर निकालकर उस का निष्पादन किया तथा पेयजल की टंकियों को साफ किया तथा उनमें शुद्धीकरण हेतु दवाई मिलाई गई।