ओवरआल ट्रॉफी का खिताब हिमाचल के नाम

पहली वर्ल्ड शोतोकान नार्थ इंडिया कराते चैंपियनशिप के दुसरे दिन हिमाचल में ओवरआल ट्रॉफी का खिताब हिमाचल ने अपने नाम किया। दो दिवसीय प्रतियोगिता के समापन में मुख्यातिथि एसपी सोलन, शिव कुमार ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित करके खेलों की तरफ बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
प्रतियोगिता में 7 वर्ष, 8 वर्ष, 9 - 12 वर्ष और 15 वर्ष से ऊपर के कुल पांच वर्गों में हुई। हार्दिक, यथार्थ, सूर्यांश, नमन, कुशल, तन्वी, ढाणी, आरती, आमिर, रुचिका, अभिषेक, रिया, गुंजन, मेहर, सिमरन, वर्तिका व अन्य खिलाड़ियों ने गोल्ड, सिल्वर और ब्रोंज मैडल जीते। ख़ास बात ये रही की अधिकतर मैडल हिमाचल के पलड़े में ही आ गिरे और हिमाचल को ओवरआल ट्रॉफी का खिताब मिला। दिल्ली ने दूसरा और हरियाणा ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के अंत में फेडरेशन के एशिया और अखिल भारतीय चीफ इंस्ट्रक्टर इब्राहिम छलियाथ खिलाड़ियों को नए गुर सिखाते दिखाई दिए। राज्य ध्यक्ष बृजमोहन शर्मा ने कहा की इन खेलों के माध्यम से छोटे बच्चों का भविष्य नशे से बर्बाद होने से बचाया जा सकता है। इसलिए हमारा फेडरेशन भविष्य में भी इसी तरह के कार्यक्रम करवाता रहेगा और खिलाड़ियों के लिए हमेशा कार्यरत रहेगा।