राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता के लिए संध्या और नीतिका का हुआ चयन

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवगांव की दो छात्राएं संध्या एवं नीतिका का चयन राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। उनका चयन जिला बिलासपुर में 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर के दौरान आयोजित राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के दौरान हुआ। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की पांच छात्राओं दीक्षा,हिमानी,संध्या, नितिका एवं आरती ने जिला सोलन का प्रतिनिधित्व किया। इन छात्राओं की इस उपलब्धि के लिए विद्यालय में आयोजित एक सम्मान समारोह में प्रधानाचार्य रविंद्र गौतम ने प्रमाण पत्र और मेडल पहनाकर इन छात्राओं को सम्मानित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक दीप कुमार की मेहनत व लग्न को दिया। वहीं उन्होंने इस उपलब्धि के लिए इन छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने अन्य छात्रों से आह्वान किया कि वे इन छात्राओं से प्रेरणा लेकर किसी एक खेल में भाग ले और स्वयं को स्वस्थ्य एवं तंदुरुस्त रखे एवं राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग दें। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक डॉ बाबूराम शर्मा,भीम सिंह ठाकुर,अमरदेव शर्मा,सुरेंद्र प्रसाद,लेख राम ठाकुर,मीनाक्षी,नूतन धीमान,रीता शर्मा,योगेश गुप्ता,सरिता गुप्ता,पूजा शर्मा,ज्योति,मीरा शर्मा,रजनीश, मंजुला,दीप कुमार,कार्यालय अधीक्षक जितेंद्र चंदेल सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।