अर्की, कंडाघाट व नालागढ़ में नुक्कड़ नाटकों से आपदा बारे किया जागरूक

आपदा न्यूनीकरण और आपदा से बचाव से बचाव की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे ‘समर्थ-2019’ के तहत वर्तमान में जन जागरूकता व क्षमता निर्माण के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सांस्कृतिक दलों द्वारा सोलन जिला के अर्की, नालागढ़ व कंडाघाट उपमंडल में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को जागरूक बनाया जा रहा है। यह जानकारी आज यहां एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि शिव शक्ति कला मंच के कलाकारों ने अर्की उपमंडल के तहत खंड विकास अधिकारी कार्यालय कुनिहार तथा दाड़लाघाट चौक में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। इसके उपरांत कलाकारों ने नालागढ़ उपमंडल की ग्राम पंचायत रडियाली तथा गुल्लरवाला में आपदा के संबंध में गीत-संगीत व नुक्कड़ के माध्यम से लोगों को आपदा प्रबंधन एवं बचाव के विषय में जागरूक बनाया। प्रवक्ता ने कहा कि इस दौरान कलाकारों ने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को बताया कि थोड़ी सी समझदारी दिखाकर आपदा से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है। कलाकारों ने नुक्कड़ के माध्यम से भूकंप, भूस्खलन, बाढ़ व आग जैसी आपदाओं से बचाव की जानकारी दी। इसके साथ ही आपदा प्रबंधन तंत्र को सूचित करने व सहयोग करने के विषय में भी बताया गया। लोगों को जानकारी दी गई कि आपदा को नियमित अभ्यास एवं प्रबंधन से ही कम किया जा सकता है। सप्तक नाटक कला मंच के कलाकारों ने कंडाघाट उपमंडल के अंतर्गत चायल मेला मैदान तथा वाकना चौक में नुक्कड़ नाटक आयोजित कर लोगों को आपदा के संदर्भ में जानकारी प्रदान की। कलाकारों ने बताया कि प्राकृतिक आपदाओं के जोखिम के प्रति जागरूक होकर ही कम से कम हानि की दिशा में आगे बढ़ा जा सकता है। लोगों को बताया गया कि इस दिशा में सक्रिय होना जरूरी है। प्राकृतिक व मानव जनित आपदा से बचने के लिए स्वयं के साथ-साथ अन्य लोगों में भी जागरूकता विकसित करना अनिवार्य है। लोगों को बताया गया कि आपदाएं अक्सर दबे पांव आती हैं। इसलिए आपदा से निपटने के लिए लोगों को जागरूक करना जरूरी है ताकि आपदा से जानो-माल का नुकसान कम किया जा सके। इस अवसर पर लोगों को आपदा प्रबंधन की जानकारी भी दी गई।