आपदा प्रबंधन जागरूकता सप्ताह मनाया

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में लोगो को जागरूक करने उदेश्य से समर्थ-2019 के अंतर्गत आपदा प्रबंधन जागरूकता सप्ताह मनाया गया। इस कड़ी में आपदाओं से निपटने व लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर की अध्यक्षता में अग्निशमन विभाग के सौजन्य से मॉक ड्रिल की गई।आपदा रोधी टीम प्रभारी (प्रवक्ता इतिहास) अमर सिंह वर्मा ने बताया कि इस ड्रिल में एनएसएस, एनसीसी व इको क्लब इकाई के 445 विद्यार्थियों ने व समस्त अध्यापकों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में अग्निशमन विभाग अर्की ने अग्निशमन अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में उनके साथ आये अन्य सहयोगी कर्मचारियों ने विभिन्न प्रकार की आपदाओं से सम्बंधित जानकारी दी तथा किस प्रकार से इन आपदाओं से बचाव करना है विस्तार से छात्रों को बताया। इसके अतिरिक्त साथ में आग लगने के कारण व किस प्रकार से आग को बुझाना है का भी अग्निशमन यंत्र के माध्यम से डेमो दिया। कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने बच्चों को पिछली आपदाओं से हुई क्षति से सीख लेने को कहा तथा बच्चों से भविष्य में इन आपदाओं से निपटने के लिए जागरूक व तैयार रहने को कहा। वही एनएसएस के छठे दिन की शुरुआत प्रभात फेरी नमस्कार वातावरण को भक्तिमय बना दिया।दोपहर के बौद्विक सत्र में प्रवक्ता दाड़लाघाट राजेंद्र वर्मा ने वर्तमान में भारतीय समाज की चुनौतियां विषय पर स्वयंसेवियों के समक्ष अपना वक्तव्य दिया।सामाजिक सर्वेक्षण में भाग लेकर स्वयंसेवियों ने जानकारी एकत्रित की। रात्रि में सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रम में छात्रों ने आकर्षक एकांकी प्रस्तुतीकरण से सभा बांधकर दर्शकों का मन मोह लिया। मदनलाल ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की तथा एनएसएस यूनिट को ₹1000 की राशि का सहयोग किया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष नीम चन्द ठाकुर, कार्यकारिणी के सदस्य, प्रवक्ता प्रकाश चन्द, पुरुषोतम शर्मा, नरेन्द्र कपिला, राकेश शर्मा, नरेन्द्र लाल, रमन कुमारी, सुमन बट्टू, संतोष बट्टू, धर्म दत्त, बीना देवी, प्रवीन, सुषमा देवी, उर्मिला ठाकुर गीता देवी, जाग्रति कपिल, अंजना, रंजना, जाग्रति, संतोष शर्मा, चमन लाल, नरेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र कुमार, रजनीश, सुरेन्द्र कुमार व अन्य स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।