गांव पट्टा में बड़ी दिवाली के अवसर पर हुआ रावण दहन
ग्राम पंचायत सरयांज के गांव पट्टा में छोटे बच्चों द्वारा दिवाली तक मनाई जाने वाली रामलीला का समापन गया। बड़ी दीपावली को गांव पट्टा के बच्चों द्वारा रावण दहन के साथ इस रामलीला को पूर्ण किया गया। इस अवसर पर सुंदर नगर स्टेट बैंक के वरिष्ठ सहायक शिवकुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। गांव पट्टा के बच्चों द्वारा आयोजित इस रामलीला का आयोजन पिछले 10 वर्षों से किया जा रहा है तथा बच्चों की प्रतिभाओं को देखते हुए इस रामलीला को देखने वाले लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। गांव पट्टा के बच्चों द्वारा आयोजित रामलीला के अंतिम दिन बड़ी दिवाली के अवसर पर रावण का दहन किया जाता है जिसमें इस क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। शिवकुमार ने इस अवसर पर कहा कि गांव पट्टा के बच्चों द्वारा की जा रही रामलीला अपने आप में एक मिसाल है तथा इस क्षेत्र की युवाओं की प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का एक अच्छा मंच तैयार किया गया है। इस दौरान बच्चों के प्रोत्साहन के लिए मुख्य अतिथि ने अपनी ओर से 11 हजार की राशि का सहयोग किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान लेख राम,दर्शन तथा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
