नौणी विवि में सतर्कता सप्ताह के अवसर पर ली ईमानदारी की शपथ
डॉ वाईएस परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी,में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। सप्ताह का आरंभ विश्वविद्यालय परिसर में प्रतिज्ञा समारोह के साथ शुरू हुआ। इसमें विश्वविद्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ परविंदर कौशल ने सभी कर्मचारियों को ईमानदारी की शपथ दिलाई। इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह 28 अक्टूबर से 2 नवंबर 2019 तक मनाया जा रहा है। इस वर्ष के सतर्कता जागरूकता सप्ताह का विषय है ‘ईमानदारी- एक जीवनशैली'। इसे मनाने के लिए विश्वविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सतर्कता जागरूकता सप्ताह का उद्देश्य कर्मचारियों और जनता के बीच जागरूकता और सतर्कता पैदा करना है ताकि भ्रष्टाचार से निपटने में सभी की भागीदारी रहे।
