श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
( words)

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के द्वारा महाराजा पदम सिंह मैमोरियल स्टेडियम कुनिहार में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया। इस अवसर के प्रथम दिवस पर आशुतोष महाराज की परम शिष्या साध्वी सुश्री भद्रा भारती ने श्रीमद्भागवत कथा के महत्व को बताया। और कहा कि वेदों का सार युगो-युगो से मानव जाति तक पहुंचता रहा है। भागवत महापुराण को वेदों का सार कहा गया है।