विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ समापन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरयांज में 31 अक्टूबर से 6 नवंबर तक चले सात दिवसीय विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन हो गया। कार्यक्रम में स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य प्रीत लाल शर्मा मुख्य अतिथि रहे। एक सादे एवं गरिमामय कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मुख्य कार्यक्रम अधिकारी अनूप शर्मा ने पिछले 7 दिनों में प्रतिदिन की एक संक्षिप्त रिपोर्ट मुख्य अतिथि के समक्ष रखी। अपने अनुभवों को सांझा करते हुए स्वयंसेवी कमलेश कुमार ने कहा कि हमने इस कार्यक्रम से बहुत कुछ सीखा जिसे हम अपने घरों तक लेकर जाएंगे व अपने व्यवहार के जीवन में अमल करेंगे। इस दौरान अपने संबोधन में मुख्य अतिथि प्रीत लाल शर्मा ने सभी स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए कहा कि सात दिनों में सात प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा दिए गए ज्ञान को अपने व्यवहारिक जीवन में उतारने का प्रयत्न करें व अपने घर में अपने रिश्तेदारों व आस पड़ोस में जब कभी भी इसे अपनाने की आवश्यकता हो तो तुरंत इसे अपनाएं ताकि शिविर के उद्देश्यों की पूर्ति हो सके।इस अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्य,एनएसएस के स्वयंसेवक व स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे।
