छात्रों ने जल बचाओ और पर्यावरण सुरक्षा पर बनाए चित्र

सीबीएसई के निर्देशानुसार गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हब्ज ऑफ लर्निंग समूह के स्कूलों के छात्रों के लिए चित्रकला गतिविधि आयोजित की गई। इस समूह के अंतर्गत सीबीएसई द्वारा बी एल सेंट्रल पब्लिक स्कूल शामती को नेतृत्व सौंपा गया है। सभी प्रधानाचार्य ने पिछली बैठक में यह निर्णय लिया था कि शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ने वाले बच्चों को उनकी चित्रकला के लिए सराहा जाए। आज की बैठक की अध्यक्षता स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती गुरप्रीत माथुर ने की। बैठक में सभी स्कूलों से आए प्रधानाचार्यों, उपप्रधानाचार्यों एवं अध्यापकों ने अपने - अपने स्कूल में होने वाली गतिविधियों को साझा किया। बैठक के दौरान उनके साथ आए छात्रों ने जल बचाओ और पर्यावरण सुरक्षा पर चित्र बनाए। सभी छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा विभिन्न स्कूल से आए शिक्षक वर्ग को एक-एक पौधा गमले सहित भेंट किया गया। सक्षम गोयल, हिम्मत सिंह, शेखर, वेदांश,अनिरुद्ध, सानिध्य, सार्थक भारद्वाज, केसंग नेगी, जोया, दीपिका,अभिनव विराज ने चित्रकला गतिविधि में भाग लिया।