यहाँ की सड़कें आए दिन दे रही सड़क दुर्घटनाओं को न्यौता
शुक्रवार को कुनिहार में दो सड़क हादसे पेश आए। पहले हादसे में कुनिहार से मात्र दो किलोमीटर की दूरी कुनिहार सुबाथू मार्ग पर बडोर घाटी के समीप सुबह एक पीकप गाड़ी सड़क से नीचे लुढ़क गई। वहीं दूसरे हादसे में थोड़ी दूरी पर एक पीकप व एक ट्रक की आपस मे भिड़ंत हो गई। यहाँ गाड़ियों का नुकसान हुआ पर गनीमत यह रही कि दोनो मामलों में सभी लोग सुरक्षित बच गए और किसी को कोई चोट नही आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह एक व्यक्ति अपने बेटे को नवोदय विद्यालय कुनिहार छोड़ने जा रहा था कि बडोरघाटी के समीप बारिस की वजह से सड़क पर कीचड़ था व जैसे अन्य गाड़ी को साइड दी तो पीकप स्किट होकर नीचे ढलान की ओर लुढ़क गई। क्रेन के द्वारा शाम 4 बजे के करीब पी कप को निकाल दिया गया। दूसरे मामले में दोपहर के समय कुनिहार की ओर से जा रहे ट्रक व सुबाथू की ओर से आ रही पीकप की जोरदार भिड़ंत हो गई।स्थानीय लोगों के अनुसार कुछ दिन पहले भी यंहा गाड़ी नीचे गिर गई थी व एक कार व ट्रक में भी जोरदार टक्कर हो गई थी। आए दिन यंहा कोई न कोई सड़क दुर्घटना घटती ही रहती है।
