अर्की में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चण्डी (अर्की) में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे व चौथे दिन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्वच्छता एवं शारीरिक गतिविधियां की। स्वयंसेवकों ने सेवड़ा चण्डी गाँव में मन्दिर परिसर, रास्तों तथा बावडी की साफ सफाई की। इस कार्य में स्थानीय ग्रामवासियों तथा अध्यापकों ने स्वयंसेवकों का सहयोग किया। तीसरे दिन बौद्धिक सत्र में रावमापा सेज के अध्यापक विज्ञान संकाय उपेन्द्र पाल ने किशोरावस्था तथा पीयर प्रेशर विषय, शारीरिक शिक्षक चण्डी भास्करानन्द ने जीवन में परिवार का महत्व तथा इसी विद्यालय की पूर्व छात्रा भारती शर्मा ने एनएसएस का व्यक्तित्व विकास में योगदान विषय पर विचार सांझा किए।चौथै दिन प्रवक्ता वाणिज्य शातां ने बैंकिंग कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर एनएसएस अधिकारी सुनील कुमार, हेमलता तथा पवन कुमार अध्यापक चण्डी उपस्थित रहे।
