नगर परिषद उप चुनाव के लिए अस्थायी मतदान केंद्र
सोलन जिला की नगर परिषद नालागढ़ के वार्ड संख्या-8 बस्सियांवाला के 17 नवंबर, 2019 को होने वाले उप चुनाव के दृष्टिगत बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ (बीबीएनडीए) विकास प्राधिकरण के नालागढ़ के वार्ड संख्या-7 स्थित कार्यालय को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नालागढ़ के स्थान पर अस्थायी मतदान केंद्र अधिसूचित किया गया है। इस संबंध में निर्वाचन अधिकारी एवं उपमंडलाधिकारी नालागढ़ प्रशांत देष्टा द्वारा आदेश जारी किए गए है। यह आदेश हिमाचल प्रदेश नगर निकाय निर्वाचन नियम-2015 के नियम-32(4) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किए गए है। इन आदेशों के अनुसार 17 नवंबर, 2019 को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में पटवारी पद के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जानी है। इसी के दृष्टिगत मतदान केंद्र को अस्थायी तौर पर बीबीएनडीए कार्यालय में स्थनांतरित किया गया है।
