दाड़लाघाट में बाल दिवस धूमधाम से मनाया
( words)
डीएवी अम्बुजा विद्या निकेतन दाड़लाघाट में बाल दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। बाल दिवस के शुभ अवसर पर स्कूल में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्कूल प्रांगण में दीप प्रज्वलित कर आरंभ हुआ। बाल दिवस के इस शुभ अवसर पर स्कूल के शिक्षकों ने समूहगान गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर जीव विज्ञान प्रवक्ता विवेक शर्मा ने स्वरचित बाल दिवस कविता प्रस्तुत की। कार्यक्रम का समापन बच्चों को मिष्ठान वितरण के साथ हुआ। स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन अनुपम अग्रवाल तथा प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर ने सभी को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी।
