राजकीय उच्च विद्यालय कराड़ाघाट ने मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह
राजकीय उच्च विद्यालय कराड़ाघाट ने अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया। समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त अध्यापक रामस्वरूप शर्मा रहे। तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीसी उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने की। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विशेष बात यह थी कि इसी कार्यक्रम के साथ "शिक्षा की अखंड ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती" कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इसमें विद्यालय से पूर्व में शिक्षा ग्रहण कर निकले छात्र इस आयोजन में सम्मिलित हुए।विद्यार्थियों ने अपने वार्षिक उत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई नाटी तथा "समाज में लड़कियों को कम आंका जाना एक बड़ी भूल" विषय पर एकांकी को लोगों ने खूब सराहा। मुख्याध्यापक हरि प्रकाश शर्मा ने विद्यालय की गतिविधियों को लेकर वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। विद्यालय की छात्रा ईशा शर्मा को सर्वश्रेष्ठ छात्रा के रूप में सम्मानित किया गया। साक्षी, मिताली, नमन, निखिल, मीनाक्षी, नितेश, वनिता को शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पुरस्कृत किया गया। सांस्कृतिक,योगा,तथा खेलकूद गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। शिक्षा की अखंड ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती के अंतर्गत मनसाराम, संतराम, अश्वनी कुमार शर्मा, राधेश्याम, मस्तराम शर्मा, प्रेमचंद, शालिग्राम, जयदेव कौंडल, बाबूराम गांधी, अशोक गुप्ता, बाबूराम ठाकुर, परमानंद, योगराज, कमला शर्मा, हेमलता शर्मा इत्यादि को सम्मानित किया गया।
