हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच अर्की की बैठक का आयोजन
कुनिहार : हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच अर्की की बैठक लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में अध्यक्ष बलवीर चौधरी की अध्यक्षता में हुई। इस में सेवा निवृत्त परिवहन कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। प्रदेश उपाध्यक्ष बृज लाल ठाकुर ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि परिवहन कर्मचारियों के डीए की बकाया राशि जो जुलाई 2015 से लंबित है का भुगतान नही हुआ है, इसके भुगतान को सरकार जल्द से जल्द देने की कृपा करें। परिवहन विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को दीपावली पर 4 फीसदी मंहगाई भत्ता दिया गया, जबकि सेवा निवृत्त कर्मचारी इससे भी महरूम रहे।आईआर 21 प्रतिशत हिमाचल के अन्य विभागों के कर्मियों को सरकार द्वारा दे दिया गया है, जबकि सेवानिवृत कर्मियों को मात्र 4 प्रतिशत आईआर मिला हुआ है। बैठक में बकाया आईआर की राशि देने की मांग रखी गई। इस बैठक में जिला सचिव रघुनाथ शर्मा, शेर सिंह, भवानी शंकर, श्याम लाल, नरेश सोनी, रोशन, मनोज, परमानन्द, अमर सिंह, रघुवर, रामचन्द, नेक राम, सन्त राम, प्रेम दास, कृष्ण राजेन्द्र, गोपाल कंवर, जीत राम, राम लाल, संतराम, छांगू राम, हेम राज आदि मौजूद रहे।
