अधिकतम वजन वाली मछली पकडने वाले एंगलर में चण्डीगढ के पारस प्रथम
मत्स्य विभाग द्वारा गोविंद सागर, कोलडैम, गम्भरोला व सीरखड्ड में फिश एग्लिंग प्रतियोगिता को आयोजन किया गया। इसमें बिलासपुर सहित दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चण्डीगढ के 44 एंग्लरों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि अधिकतम वजन वाली मछली पकडने वाले एंगलर में चण्डीगढ के पारस प्रथम, दिल्ली के शिवकुमार दूसरे स्थान पर तथा गुरदासपुर के अब्दुल हवीज तीसरे स्थान पर रहे। जबकि अधिकतम संख्या में मछली पकडने वाले एंग्लरों में चण्डीगढ के सुरेन्द्र प्रथम, दिल्ली के शिवकुमार व मोहाली के अशरफ अलीखान सयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर तथा गुरदासपुर के अब्दुल हाफिस व चण्डीगढ के राजेन्द्र संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। मुख्यातिथि द्वारा विजेता फिश एंग्लरों को क्रमशः 51 सौ, 21 सौ तथा 11 सौ रूपए की नकद राशि ईनाम स्वरूप प्रदान की। इस अवसर पर एडीएम विनय धीमान, निदेशक मत्स्य विभाग सतपाल मैहता, उपनिदेशक महेश कुमार, सहायक निदेशक श्यामलाल, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष आशीष ढिल्लों, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष राकेश कुमार, फ्रिशरमैन प्रकोष्ट के प्रदेशाध्यक्ष मुनीर अख्तर के अतिरिक्त अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
