शरीर, बुद्धि व चरित्र का नाश करता है नशा-मधुसूदन शर्मा
पुलिस अधीक्षक सोलन मधुसूदन शर्मा ने कहा नशा शरीर, बुद्धि एवं चरित्र का नाश करता है। बच्चे, बूढ़े एवं युवा सभी को इससे दूर रहने की आवश्यकता है। मधुसूदन शर्मा आज शूलिनी विश्वविद्यालय सोलन में ‘नशे को ना कहें’ (से नो टू ड्रग एब्यूज) अभियान के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित छात्रों एवं अन्य को संबोधित कर रहे थे। यह अभियान मादक द्रव्यों के सेवन एवं मदिरा व्यसन पर रोक के लिए 15 दिसंबर, 2019 तक प्रदेश सरकार द्वारा कार्यान्वित किए गए विशेष अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन व शूलिनी विश्वविद्यालय सोलन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
मधुसूदन शर्मा ने कहा कि नशा व्यक्तिगत एवं सामाजिक जीवन के लिए भी हानिकारक है। युवा वर्ग को सभी प्रकार के नशे से विशेष रूप से दूर रहने की आवश्यकता है। समाज में लोगों को सभी प्रकार के नशे से दूर रहने के लिए निरंतर प्रेरित करना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि चिट्टा, अफीम हेरोईन, चरस व गांजा जैसे मादक पदार्थ देश युवाओं के शत्रु हैं तथा युवाओं को इन नशों से दूरी बनाए रखने की आवश्यकता है।
उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि यदि कोई भी व्यक्ति उनके आसपास इस तरह के नशों से ग्रस्त हैं तो उसे छुपाएं नहीं अपितु उसे नशा मुक्ति केंद्र तक पहुंचाएं ताकि वह नशे की दुष्प्रविति से बाहर निकल सके। उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि नशे के कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई कर समाज को नशामुक्त किया जा सके। पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अन्य को नशे के विरूद्ध शपथ भी दिलाई। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विवेक चंदेल ने युवाओं का आह्वान किया कि वे अभिभावकों की भावनाओं को समझें तथा अपना पूरा ध्यान शिक्षा पर केंद्रित करें ताकि वे देश के बेहतर नागरिक बनकर राष्ट्र की सेवा कर सकें। उन्होंने कहा कि युवा नशे को ना कहना सीखें और अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में कार्यान्वित करें। इस अवसर पर डॉ. विनोद ने युवाओं को विभिन्न योग क्रियाओं की जानकारी प्रदान की। उपमंडलाधिकारी सोलन रोहित राठौर ने नशा उन्मूलन के लिए जिला प्रशासन द्वारा कार्यान्वित किए गए अभियान की जानकारी प्रदान की। शूलिनी ड्रामा क्लब द्वारा ‘नशा धारा 302-नशे से मुक्ति’ विषय पर नुक्कड़-नाटक भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर युवाओं को युवाओं को नशे के विरूद्ध प्रेरित करते वीडियो भी दिखाए गए। इस अवसर पर शूलिनी विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ. सुनील पुरी, डायरेक्अर ऑप्रेशन ब्रिगेडियर सुनील मैहता, छात्र कल्याण अधिष्ठाता पूनम नन्दा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. राजेंद्र शर्मा, डॉ. अरविंद गुप्ता, डॉ. मंजेश शर्मा, डॉ. पारूल, जिला कल्याण अधिकारी बीएस ठाकुर, अन्य गणमान्य व्यक्ति व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
