राज्य स्तरीय बाल विज्ञान में प्रश्नोतरी में बी० एल कुनिहार ने झटका तीसरा स्थान
बी० एल सेन्ट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार ने राज्य सतरीय बाल विज्ञानं सम्मेलन प्रतियोगिता में प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य पदम् नाभम ने बताया की प्रारम्भिक उप शिक्षा निदेशक सोलन के मार्ग दर्शन व हिमाचल प्रदेश विज्ञानं प्रौद्द्योगिकी और पर्यावरण परिषद् के सौजन्य द्वारा इस राज्य स्तरीय बाल विज्ञानं सम्मलेन का आयोजन राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर में 13 नवम्बर से 16 नवम्बर तक किया गया था। इसमें प्रदेश के विभिन्न जिला से आये चयनित छात्रों ने इस सम्मलेन में भाग लिया। उन्होंने बताया की विद्यालय से 4 बच्चों धृति, लक्षिता, एडविल व अंश पाठक ने इस सम्मेलन में भाग लिया था। जानकारी देते हुए अनुराक्षिका विज्ञान अध्यापिका ज्योति नेगी ने बताया कि वरिष्ठ वर्ग मे लक्षिता और अंश पाठक ने प्रश्नोत्तरी मे तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय और जिला सोलन का नाम रोशन किया। इस सम्मेलन के समापन समारोह के मुख्यातिथि माननीय शिक्षा मंत्री हिमाचल प्रदेश सुरेश भारद्वाज ने सभी विजेताओं और उपविजेताओं को पारितोषिक व पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मेलन के दौरान जिला सोलन के साइंस सुपरवाइसर अमरीश, अनिल बाली व अन्य विज्ञान संकाय के अधिकारी भी मौजूद रहे। विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने सभी छात्रों को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी और बताया की बी० एल सेन्ट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार हर साल इसी तरह विद्यालय, कुनिहार और सोलन जिला का नाम राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करता है। विद्यालय अध्यक्ष और अध्यापक अभिभावक संघ के अध्यक्ष ने प्रधानाचार्या पदम् नाभम, विद्यालय समन्वयक रामेश्वर ठाकुर, उप-प्रधानाचार्या किरण लेखा जोशी, मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा, सभी अध्यापाक वर्ग को, बच्चों के अभिभावकों को और विजेता बच्चो को बधाई दी है। विद्यालय आने पर सभी छात्रों को सम्मानित किया गया।
