कुनिहार पहुंचे गुजरात सरकार के कैबिनेट मंत्री कुंवर भाई बावलिया
( words)

कुनिहार में एक कार्यक्रम में पहुंचे गुजरात सरकार के कैबिनेट मंत्री कुंवर भाई बावलिया से अर्की विधानसभा क्षेत्र के मण्डल अध्यक्ष देवेंद्र कुमार शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी इन्द्रपाल शर्मा सहित कई पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कुनिहार के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में शिष्टाचार भेंट कर कुनिहार पहुंचने पर उनका स्वागत किया। इस दौरान मन्त्री कुंवर जी भाई बावलिया ने इन पदाधिकारियों के साथ कुनिहार की प्रख्यात प्राचीन शिव ताण्डव गुफा में स्वयं भू शिवपिंडी के दर्शन भी किए। उन्होंने गुफा में विराजमान अदभुत प्राकृतिक शिव लिंग के दर्शन कर कहा कि सच मे ही हिमाचल देव भूमि है। जँहा साक्षात देवी देवताओं का निवास है।