घनागुघाट के बच्चों के लिए दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट का दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के 124 बच्चों का आयोजन प्रधानाचार्य रूपराम शर्मा के कुशल नेतृत्व में विद्यालय से आनंदपुर साहिब, साइंस सिटी कपूरथला,स्वर्ण मंदिर, जलियांवाला बाग, अमृतसर दुर्गयाणी देवी से अटारी बॉर्डर तक ले जाया गया। इस दौरान बच्चों को ज्ञानवर्धक व ऐतिहासिक जानकारी से लेकर भारत व पाकिस्तान की सीमा में रिट्रीट सेरेमनी दिखाई गई। इस भ्रमण के दौरान बच्चों के साथ एस्कॉर्ट के रूप में विजय चंदेल व अन्य अध्यापक साथ रहे और इस भ्रमण को सफल बनाया। इस मौके पर शैक्षणिक भ्रमण में देवेंद्र कौंण्डल, दीनानाथ शर्मा, उमा महेश्वर, दीपक ठाकुर, ज्वाला दास, जोगिंदर, अमर सिंह, राजबाला, सुमन कौर, शांति देवी, देवी सिंह सहित बच्चों ने भाग लिया।
