ग्राम पंचायत बसंतपुर में कृष्ण चंद उपप्रधान के लिए विजयी घोषित
 ( words)
                                             
                                        सोलन जिला के कुनिहार विकास खंड की ग्राम पंचायत बसंतपुर में उप प्रधान पद के लिए 17 नवम्बर, 2019 को आयोजित उप चुनाव में कृष्ण चंद को विजयी घोषित किया गया। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि कृष्ण चंद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी परमानंद को 43 मतों से पराजित किया। उन्होंने कहा कि कृष्ण चंद को कुल 413 मतों में से 154 तथा परमानंद को 111 मत प्राप्त हुए। 02 मत नोटा को डाले गए। कोई भी मत अस्वीकृत नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अन्य उम्मीदवारों में बलवीर सिंह को 66 तथा रोशन लाल को 80 मत प्राप्त हुए।

 
			        