डॉ. सैजल के सोलन के प्रवास कार्यक्रम में संशोधन
 
                                        सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल के सोलन के प्रवास कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि डॉ. राजीव सैजल संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 22 नवम्बर, 2019 को प्रातः 10.00 बजे कसौली विधानसभा क्षेत्र के तहत विश्राम गृह धर्मपुर में गृहिणी सुविधा योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को गैस कनैक्शन वितरित करेंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री तदोपरांत प्रातः 11.00 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मपुर के वार्षिक समारोह में भाग लेंगे। डॉ. सैजल इसी दिन सांय 3.00 बजे परवाणू के मोनाक्षी निवास, सैक्टर-1 एचआईजी-24-सी में गृहिणी सुविधा योजना के लाभार्थियों को गैस कनैक्शन वितरित करेंगे। सहकारिता मंत्री 23 नवम्बर, 2019 को सांय 3.30 बजे सोलन स्थित मिनी सचिवालय में पिछले जनमंच कार्यक्रमों में प्राप्त आवेदनों पर किए गए कार्य की प्रगति एवं लंबित आवेदनों के संबंध में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

 
			        