युवाओं को नशे से दूर रखना हमारा सामूहिक उत्तरदायित्व
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि प्रदेश सरकार विद्यालय स्तर पर युवाओं के व्यवसायिक कौशल को निखारने के लिए योजनाबद्ध कार्य कर रही है ताकि युवा भविष्य में बेहतर रोजगार प्राप्त कर सकें। डॉ. सैजल सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के दत्यार के राजकीय माध्यमिक एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के वार्षिक समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इससे पूर्व परवाणू में टीटीआर से गलोई तक सम्पर्क मार्ग की आधारशिला रखी। लगभग एक किलोमीटर लंबे इस मार्ग के निर्माण पर तीन लाख रुपए व्यय होंगे और क्षेत्र के 50 से अधिक निवासियों को इससे सड़क सुविधा प्राप्त होगी। डॉ. सैजल ने कहा कि छात्र जब नौवीं कक्षा से पढ़ाई आरम्भ करते है तो उन्हें धीरे-धीरे भविष्य की चुनौतियों और अपने लक्ष्यों के बारे में स्पष्ट होना शुरू होता है। यही वो समय है जब विद्यालय स्तर पर छात्रों को बताया जाना चाहिए कि वे अपने भावी जीवन के व्यवसाय के संबंध में स्पष्ट रूपरेखा निर्धारित करें। उन्होंने कहा कि इस दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा विद्यालय स्तर पर कार्यान्वित किया जा रहा कौशल निखार कार्यक्रम महत्वपूर्ण है। वर्तमान में प्रदेश के 900 से अधिक विद्यालयों में 11 व्यवसायों पर आधारित व्यवसायिक शिक्षा प्रदान की जा रही है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने छात्रों से आग्रह किया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेल एवं व्यायाम को दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाएं। उन्होंने कहा कि शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए नियमित योगाभ्यास एवं व्यायाम आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हमारी युवा शक्ति देश को भविष्य की ज्ञान शक्ति बनाएगी और इसके लिए युवाओं का स्वस्थ रहना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में नशा एक बड़ा सामाजिक अभिशाप बनकर उभरा है। बच्चों एवं युवाओं को न केवल नशे से दूर रखना जरूरी है अपितु उन्हें यह भी समझाया जाना आवश्यक है कि नशा किसी भी रूप में शरीर एवं सामाजिक ताने-बारे का नाश ही करता है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में अध्यापकों एवं अभिभावकों को सजग रहकर अपनी भूमिका निभानी होगी। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे न केवल घर पर बच्चों की दिनचर्या पर ध्यान दें अपितु विद्यालय जाकर उनके क्रियाकलापों के बारे में फीडबैक भी लेंगे। सहकारिता मंत्री ने कहा कि वार्षिक पारितोषिक कार्यक्रम किसी भी विद्यालय के छात्रों के लिए वर्ष पर्यन्त उनके द्वारा अर्जित की गई उपलब्धियों को आंकने का बेहतरीन मंच है तथा इस समारोह में भाग लेने से बच्चों में भविष्य में बेहतर करने की भावना प्रबल होती है। डॉ. सैजल ने अध्यापकों से आग्रह किया कि वे बच्चों की देखभाल एक माली की तरह करें ताकि उन्हें समय-समय पर उचित ज्ञान एवं संस्कार प्राप्त होते रहें। उन्होंने कहा कि विद्यालय की चारदीवारी लगाने के लिए समुचित धन उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को 11 हजार रुपए प्रदान करने की घोषणा की। डॉ. सैजल ने मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विद्यालय की अध्यापक अल्पना मेहता ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कसौली भाजपा मंडल अध्यक्ष कपूर सिंह वर्मा, ग्राम पंचायत जाबली के प्रधान दुनीचंद धीमान, जोगिंद्र बैंक के निदेशक सुरेंद्र स्याल, बीडीसी सदस्य किरण प्रकाश, भाजपा कार्यकारिणी सदस्य मोहिंद्र ठाकुर, भाजयुमो कसौली के अध्यक्ष लक्ष्मी दत्त अत्री, स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान हरि किशन, पुलिस उपाधीक्षक परवाणू योगेश रोल्टा, अधिशाषी अभियंता विद्युत राहुल वर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाबली की प्रधानाचार्य वीना अग्रवाल, राजकीय माध्यमिक पाठशाला दत्यार के सीएचटी सेवक राम, हेड टीचर कर्मसिंह वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा अध्यापक, अभिभावक एवं छात्र उपस्थित थे।
