स्कूली छात्राओं के लिए आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
राजकीय उच्च पाठशाला रौडी व उच्च विद्यालय मंगरुड में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश गृहरक्षा 11वी वाहिनी सोलन व नागरिक सुरक्षा द्वारा स्कूली छात्राओं हेतु एक आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में प्रशिक्षक के रूप में नियुक्त पीएच पवन कुमार व एचएचजी मनसाराम ने छात्राओं को आत्म सुरक्षा से जुड़ी अहम तकनीकों का प्रशिक्षण दिया, उन्होंने कहा कि महिलाओं के जीवन में कई बार ऐसे क्षण आ जाते है जब उन्हें अचानक छेड़छाड़ का सामना करना पड़ जाता है उस समय सिखाए जा रहे,आत्मरक्षा के गुर अहम साबित होते है और इनका प्रयोग करके छात्राएं बड़ी आसानी से उस समय अपना बचाव कर सकती है। रौडी विद्यालय के मुख्य अध्यापक कुलभूषण गुप्ता व मंगरुड विद्यालय के मुख्याध्यापक आरसी शर्मा ने कहा कि छात्राएं इस प्रशिक्षण शिविर में काफी दिलचस्पी ले रही है। आत्मरक्षा के गुर सीख कर उनमें नया उत्साह और उमंग भर आई है।
