राजकीय सम्मान के साथ शहीद पंचतत्व में विलीन
सोलन जिला के कुनिहार निवासी सैनिक मनीष की उनके पैतृक गांव में पूरे राजकीय एवं सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कृतज्ञ प्रदेशवासियों की और से शहीद सैनिक को श्रद्धाजंलि अर्पित की। 22 वर्षीय सैनिक मनीष भारतीय सेना की डोगरा रेजीमेंट में तैनात थे और सोमवार को सियाचिन में उत्तरी ग्लेशियर के समीप गश्त के समय हिमस्खलन की चपेट में आ गए थे। जिला प्रशासन की ओर से उपमंडलाधिकारी रोहित राठौर ने शहीद सैनिक मनीष को श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रवक्ता रणधीर शर्मा, प्रदेश भाजपा सचिव रतन सिंह पाल, एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, दुधारू पशु सुधार सभा सोलन के अध्यक्ष रविंद्र परिहार, भाजपा के अमर सिंह ठाकुर सहित वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों, पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों तथा बड़ी संख्या में आमजन ने शहीद मनीष को भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।
