मादक द्रव्यों एवं मदिरा व्यसन पर रोक के लिए नालागढ़ में विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम
सोलन जिला के नालागढ़ में आज मादक द्रव्यों एवं मदिरा व्यसन पर रोक के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। उपमंडल प्रशासन द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुंडलू, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुम्हारहट्टी, राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ तथा दून वैली पब्लिक स्कूल में उपस्थित छात्र-छात्राओं को नशे के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए उपमंडलाधिकारी नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि नशे का बढ़ता प्रचलन हमारे देश के लिए बड़ी चुनौती है तथा इस चुनौती का सामना करने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को एक साथ मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि हालांकि हिमाचल प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन नशे के प्रति बेहद संवेदनशील है तथा नशा उन्मूलन के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं लेकिन सरकार का कोई भी प्रयास जन सहभागिता के बिना अधूरा है। राजकीय महाविद्यालय रामशहर में नशा निवारण के विषय में चर्चा की गई तथा उपस्थित छात्र-छात्राओं को ड्रग्स फ्री हिमाचल ऐप के बारे में जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रधानाचार्य हरप्रीत कौर तथा नशा निवारण अभियान समिति की संयोजक नीलम ने भी छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। इस अवसर पर छात्रों को नशा निवारण की शपथ दिलाई गई और दून वैली पब्लिक स्कूल में नशे के विरूद्ध हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। नालागढ़ विकास खंड के अंतर्गत सभी 69 ग्राम पंचायतों में स्वयं सहायता समूह तथा महिला मंडल की महिलाओं ने एकत्रित होकर नशे के बढ़ते प्रचलन तथा इसके दुष्परिणामों के बारे में चर्चा की। इन सभी कार्यक्रमों में उपमंडल की विभिन्न पंचायतों की लगभग 3000 महिलाओं ने भाग लिया। नशा निवारण अभियान के तहत नालागढ़ के हेरिटेज पार्क से विभिन्न विद्यालयों बच्चों की रैली को रवाना किया गया। इस रैली में नशे के विरुद्ध समाज को एक संदेश दिया गया।
