नशा निवारण के लिए छात्रों ने करोल तक की ट्रैकिंग
नशा निवारण अभियान के तहत सोलन जिला के कंडाघाट उपमंडल के बाहरा विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा कंडाघाट से करोल टिब्बा तक ट्रैकिंग अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने ट्रैकिंग के साथ-साथ नशा निवारण पर सारगर्भित चर्चा की। अभियान के तहत सोलन में भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा चित्रकला तथा नुक्कड़-नाटक का आयोजन किया गया। जिला भाषा अधिकारी कांता नेगी ने इस अवसर पर कहा कि इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों को कलात्मक अभिव्यक्ति के द्वारा नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। चित्रकला प्रतियोगिता में 20 विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के 8वीं से 10वीं कक्षा तक के वर्ग में राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन के गणेश प्रथम, सेंट ल्यूकस स्कूल के प्रियांशु वर्मा द्वितीय तथा इसी स्कूल की प्राची शर्मा तृतीय स्थान पर रही। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन की श्वेता ठाकुर को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन के अमन पहले, गुरूकुल इंटरनेशल स्कूल की वंशिका शर्मा दूसरे तथा इसी स्कूल के रॉबिन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन के चंद्रशेखर को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में प्रणव थियेटर बियोन्ड थियेटर सोलन द्वारा नशाखोरी एवं शराबबंदी विषय पर संदेशात्मक नुक्कड़-नाटक भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर थियेटर के निर्देशक संजीव अरोड़ा ने बच्चों का आह्वान किया कि वे अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति और संकल्प के माध्यम से नशे से दूर रहें। नशा निवारण अभियान के तहत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आज सोलन जिला के विभिन्न विद्यालयों में 1102 छात्रों को नशा निवारण के विषय में जागरूक किया गया और शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुग्गाघाट में 300, आर्य समाज पब्लिक स्कूल सुबाथू में 352, पाईनग्रूव स्कूल सुबाथू में 310, वीएचएसएनसी बरोटीवाला में 20 तथा चिकित्सा खंड अर्की में 120 छात्रों को जागरूक किया गया।
