छात्रों तथा अध्यापकों ने ली प्रतिज्ञा,नशे को कहेंगे ना
डीएवी अम्बुजा विद्या निकेतन दाड़लाघाट में नशा निवारण पर छात्रों तथा अध्यापकों ने प्रतिज्ञा ली। इस अवसर पर एडवोकेट अर्की हेमंत वर्मा ने बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि नशा आज की नौजवान पीढ़ी में बढ़ता जा रहा है जो कि चिंता की बात है। नशा हमारे शरीर को नुकसान तो करता ही है साथ ही हमारे आसपास रहने वालों को भी प्रभावित करता है। अतः हमें नशे के प्रति जागरूक होना चाहिए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि आज की युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहकर अपने उज्जवल भविष्य हेतु कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि बच्चे स्कूल में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक होंगे तो ही वे बड़े होकर सही रास्ते पर आगे बढ़ेंगे। अन्य गतिविधियों में स्कूल में हर माह की तरह इस महीने भी वैदिक मंत्रों के साथ हवन संपन्न करवाया गया। नवंबर महीने में जन्मे विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों की तरफ से संगीता, सोनी तथा प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर एवं अन्य अध्यापकों ने इस हवन में आहुतियां डाली। अंत में सभी को प्रसाद वितरित वितरित किया गया।
