पाइनग्रोव स्कूल का आई पी सी बैंड में द्वितीय स्थान
बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी द्वारा आई पी एस सी ब्रास बैंड और पाइप बैंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 13 स्कूलों ने भाग लिया। हिमाचल प्रदेश, जिला सोलन के पाइनग्रोव स्कूल, धर्मपुर व सुबाथू ने पहली बार आई पी एस सी ब्रास बैंड और पाइप बैंड प्रतियोगिता में अपना नाम लोहा मनवाया। पाइप बैंड मास्टर मोहम्मद समसाद खां और ब्रास बैंड मास्टर परमिंदर सिंह सहगल के निर्देशानुसार लड़को व लड़कियों ने बढ़िया सुरों में स्वागत, सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तान हमारा, हम होंगे कामयाब, विजय भारत और संगीत सम्राट ए.आर रहमान,के विश्व विख्यात गीत 'जय हो' की धुन निकाली। बिरला बालिका विद्यापीठ, पिलानी, सैनिक स्कूल कपूरथला, मान पब्लिक स्कूल, देहली, राजकुमार कालेज, राजकोट, सैनिक स्कूल, अमराबती, एल के सिंघानिया गोटन, बिरला पब्लिक स्कूल, विद्यानिकेतन, बिरला पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पिलानी एवं पाइनग्रोव स्कूल सहित तेरह टीमों ने इस तीन दिवसीय बैंड प्रतियोगिता में भाग लिया। वहीँ राजमाता कृष्णा कुमारी पब्लिक स्कूल, जोधपुर में आई पी एस सी में अभिव्यक्ति डांस और सोलो डांस प्रतियोगिता में देशभर की 16 टीमों ने भाग लिया। अभिव्यक्ति डांस प्रतियोगिता में भी पाइनग्रोव स्कूल का अद्वितीय प्रदर्शन रहा। सभी टीमों ने पुरे दमखम के साथ आई पी एस सी डांस, ब्रास बैंड प्रतियोगिता में अपना जलवा बिखेरा और बैंड और डांस के प्रति अपनी रूचि दिखाई।
