मनीष के परिवार को दुख सहन करने की शक्ति दे भगवान : कैप्टन रणधीर सिंह
( words)
कुनिहार : पूर्व सैनिक लीग कुनिहार इकाई के अध्यक्ष कैप्टन रणधीर सिंह व लीग के सभी पूर्व सैनिक, वीर नारियों ने सियाचिन में मातृ भूमि की रक्षा करते शहीद हुए कुनिहार क्षेत्र के मनीष ठाकुर की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना करते हुए मनीष के परिवार को इतने बड़े दुख को सहन करने की शक्ति देने की भगवान से प्रार्थना की है। वहीँ क्षेत्र की सामाजिक संघठनो में सर्व एकता मंच, सम्भव चेरिटेबल संस्था, कुनिहार विकास सभा, कोठी विकास सभा, ठाकुर द्वारा प्रबंधक कमेटी, रामलीला जनकल्याण समिति कुनिहार के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने शहीद मनीष ठाकुर की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है।
