विभिन्न ग्राम पंचायतों में पूर्व जनमंच गतिविधियां आयोजित
सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भोजनगर में 24 नवम्बर, 2019 को आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा जनमंच पूर्व गतिविधियां आयोजित की जा रही है। यह जानकारी उपमंडलाधिकारी सोलन रोहित राठौर ने दी। उन्होंने कहा कि इस जनमंच में कसौली विधानसभा क्षेत्र की 12 ग्राम पंचायतों की समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व जनमंच गतिविधियों के तहत विभिन्न विभिन्न विभाग चिन्हित ग्राम पंचायतों में जागरूकता शिविर एवं क्षेत्रीय दौरों के साथ-साथ अन्य लक्षित गतिविधियां आयोजित कर रहे है। रोहित राठौर ने कहा कि पूर्व जनमंच गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य जहां जनमंच के लिए चिन्हित पंचायतों में लोगों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करना है वहीं इन पंचायतों में कार्यान्वित की जा रही योजनाओं तथा निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण करना भी है। पूर्व जनमंच गतिविधियां योजनाओं के बेहतर कार्यान्वयन तथा निर्माणाधीन कार्यों को समय पर पूरा करने की दिशा में सहायक सिद्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि इस जनमंच में ग्राम पंचायत काबाकलां, बोहली, अन्हेच, भोजनगर, बनासर, नेरीकलां, नारायणी, प्राथा, चम्मो, बड़ोग, कोरो कैंथड़ी तथा चेवा की शिकायतों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनमंच के विषय में संबंधित ग्राम पंचायतों में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। पूर्व जनमंच गतिविधियों के तहत पशु पालन विभाग द्वारा कोरों कैंथड़ी में पशु औषधालय का निरीक्षण किया गया। विभाग ने धार की बेड़ में बहुद्देशीय पशु स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। इस शिविर में 18 पशुओं का उपचार किया गया। कोरों कैंथड़ी में आयोजित ऐसे ही शिविर में 24 पशुओं का उपचार किया गया। सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा चिन्हित पंचायतों में विभिन्न पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान योजनाओं की कार्यप्रणाली एवं गुणवत्ता जांची गई। जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा पूर्व जनमंच गतिविधियों के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनासर, प्राथा, नारायणी एवं अन्य क्षेत्रों में उचित मूल्यों की दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान लोगों से उचित मूल्य की दुकान की कार्यप्रणाली के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गई। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. राजेंद्र शर्मा ने आयुर्वेदिक औषधालय भोजनगर तथा काबाकलां में व्यवस्थाएं जांची और कर्मचारियों को उचित दिशा-निर्देश जारी किए। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं विद्यालयों में पूर्व जनमंच गतिविधियों के तहत एनीमिया एवं तपेदिक मुक्त भारत अभियान की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। पूर्व जनमंच गतिविधियों के तहत राजस्व विभाग ने क्षेत्र के विभिन्न पटवार खानों का निरीक्षण कर अभिलेख जांचा। कृषि विभाग द्वारा कुम्हारहट्टी तथा चेवा में बीज, कीटनाशक एवं खाद विक्रय करने वाली दुकानों की जांच की। खण्ड विकास अधिकारी ने विभिन्न पूर्व जनमंच गतिविधियों के तहत ग्राम पंचायत भोजनगर एवं अन्हेच में विभिन्न अभिलेखों की जांच की।
1. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा पूर्व जनमंच गतिविधियां
2. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा पूर्व जनमंच गतिविधिया
3. जिला आयुर्वेदिक विभाग द्वारा पूर्व जनमंच गतिविधियां
4 व 5 जिला कृषि विभाग द्वारा पूर्व जनमंच गतिविधियां
6 व 7 स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा पूर्व जनमंच गतिविधियां
