गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी पर शिकायत दर्ज़
दाड़लाघाट पुलिस थाने में हिमांशु शर्मा पुत्र प्रेम लाल शर्मा गांव मनलोग बड़ोग, डाकघर हनुमान बड़ोग की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है कि मदनलाल पुत्र लेख राम गांव मनलोग बड़ोग, डाकघर हनुमान बड़ोग ने उसे गाली-गलौच की तथा मारने की धमकियां दी। साथ ही उसने कहा कि जब वह अपने खेतों में काम कर रहा था तो मदनलाल ने अपने कुत्ते को उसकी ओर इशारा करके दौड़ाया और मदन के कुत्ते ने पहले हिमांशु को काटा और जब उसकी मां चिल्लाती हुई उसे बचाने आई तो कुत्ते ने उसे भी दांई टांग पर काट खाया। इसलिए मदनलाल के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए। जिस पर अंडर सेक्शन 341,504,506 आईपीसी के अंतर्गत मदनलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। डीएसपी दाड़लाघाट पूर्ण चंद ठुकराल ने मामले की पुष्टि की है।
