नवगांव में बैग फ्री डे पर सामान्य जागरूकता शिविर का आयोजन
बैग फ्री डे को नवगांव में सामान्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। मानव कल्याण समिति के संयुक्त सचिव सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि अर्की क्षेत्र की कल्याणकारी संस्था मानव कल्याण समिति बैग फ्री डे के अवसर पर शनिवार को नवगांव स्कूल में एक सामान्य जागरूकता शिविर आयोजित करेगी। इसमें बच्चों को नशा निवारण, भविष्य निवारण, पर्यावरण तथा बैंकिंग व्यवस्था के बारे में जागरूक किया जाएगा। समिति के संस्थापक डॉ सन्त लाल शर्मा ने बताया कि बच्चे यदि चाहे तो स्वास्थ्य व नशा निवारण जैसे विषयों पर अपने प्रश्न लिखकर स्कूल के विशेष डब्बे में डाल कर रख सकते है। इससे बिना पहचान उजागर किये उनकी शंकाओं के निराकरण में मदद मिलेगी। उन्होंने स्थानीय जनता से अपील की है कि वह भी इस शिविर का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि समिति इससे पहले भी मांझु, बवासी, मन्जयाट व बथालँग स्कूल में ऐसे शिविर लगा चुकी है और यह समिति का पांचवा शिविर है।
