वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की धूम
कुनिहार : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पट्टाबरौरी में विद्यालय का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह में प्रोमिला कौशल प्रधान ग्राम पंचायत पट्टाबरौरी ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा उन्हें स्मृति-चिन्ह स्वरूप शॉल एवं टोपी द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ सरस्वती बंदना के साथ हुआ।विद्यालय प्रधानाचार्य मनोज कपिल ने इस दौरान विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट सभी के समक्ष रखी व मुख्यातिथि सहित सभी गणमान्य अतिथियों का मंच से स्वागत किया। विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुतियां पेश करके वहां पर उपस्थित जनसमूह का दिल जीत लिया। इसमें पंजाबी, गिद्दा, नाटी एवं हरियाणवी, हिमाचली लोक नृत्य को प्रस्तुत करके देश के कई राज्यो की संस्कृति से रूबरू करवाते हुए बच्चों ने खूब तालियां बटोरी। भावना,प्रियंका,निधि,काजल कश्यप,मीनाक्षी,पूजा,कल्पना, हरीश कुमार सहित कई विद्यार्थियों को शैक्षणिक गतिविधि में अव्वल रहने के लिए मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय में खेलकूद सहित अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान कोली समाज के जिला अध्यक्ष जगदीश सिंह व जिला परिषद सदस्य डी डी कश्यप भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मुख्य अतिथि प्रोमिला कौशल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की बच्चों को नैतिक मूल्य ,मानव मूल्य ,स्वच्छता स्वदेश प्रेम व बड़ों के आदर सम्मान करना चाहिए। मुख्य अतिथि द्वारा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, डिजिटल इंडिया के बारे में बताया। मुख्य अतिथि ने विद्यालय विकास को अपनी ऐच्छिक निधि से ₹5100 प्रदान किए। इस अवसर, सुख राम, केशवा राम वशिष्ठ, शीश राम, सुंदर ठाकुर, सहित विद्यालय अध्यापक वर्ग, अभिवावक व विद्यार्थी मौजूद रहे।
