गौशाला में लगी आग, डेढ़ लाख रूपये का नुकसान
( words)
हमीरपुर : नादौन क्षेत्र के तहत जलाडी गांव में सलेटपोस गौशाला की दूसरी मंजिल में अचानक आग लगने से लगभग क़्क़ हुआ। पंचायत प्रधान वीना देवी ने बताया कि कृष्ण चंद की पशुशाला में अचानक आग लग गई। इसे काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया परंतु तब तक पशुशाला में रखा सामान जलकर राख हो चुका था और उन्होंने प्रशासन से कृष्ण चंद की आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है। उधर तहसीलदार ने नुकसान के बारे में कहा कि शीघ्र ही नियमानुसार उनकी प्रशासन सहायता करेगा।
