मॉकड्रिल में जांची गई संचार उपकरण आई-सैट की उपयोगिता
( words)
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सोलन के सौजन्य से आज सोलन के ठोडो मैदान में भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा के समय संचार व्यवस्थाओं को जांचने के लिए मॉकड्रिल आयोजित की गई। इस मॉकड्रिल में उपस्थित कर्मचरियों को आपदा के समय आई-सेट फोन के उपयोग पर जानकारी प्रदान की गई। मॉकड्रिल में त्रासदी की वास्तविक स्थिति के अनुरूप संचार व्यवस्था को भी जांचा गया। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सोलन समन्वयक अपूर्वा मोर्या, प्रलेखन समन्वयक गौरव मेहता व विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे।
