शर्मनाक हरकत, जिला मंडी में बाल विवाह का मामला हुआ दर्ज़
सब उपमंडल के अंतर्गत थाना बागा में बाल विवाह का मामला सामने आया है। पुलिस को दी गयी शिकायत में गोदा देवी पुत्री हरजी राम गांव धार, ड़ा खुहन, तह बाली चौकी, जिला मंडी उम्र 14 साल के ब्यान पर मामला दर्ज हुआ है कि उसने अपने बयान में बताया कि में उपरोक्त पते की रहने वाली हूं तथा 8वीं कक्षा तक पढ़ी हूं, मेरे जन्म तिथि 26 मार्च 2006 है। इसी वर्ष फरवरी में मेरे माता पिता ने रिश्ता हरी राम पुत्र अच्छरु राम गांव हवानी कोल, ड़ा कन्धर, तह अर्की, जिला सोलन के साथ तय किया था। दोनों परिवारों का शादी से पहले एक-दुसरे के घर आना जाना भी हुआ था। मेरे माता पिता होने वाले पति हरी राम के घर परिवार को देखने उसके घर हवानी कोल गए थे, जो वापसी में हरी राम भी मेरे माता पिता के साथ मेरे घर आया था। हरी राम एक दिन मेरे घर रुका, उसके अगले दिन में हरी राम के साथ उनके घर हवानी कोल आ गई।08 मार्च 2019 को मेरे माता पिता मेरी शादी के लिए हरी राम के घर गांव हवानी कोल आए थे। 09 व 10 मार्च 2019 को मेरे व हरी राम के माता पिता ने हमारी शादी शिव मन्दिर हवानी कोल में धूमधाम व रीति रिवाज के साथ करवाई थी। हमारी शादी दोनों परिवारों की आपसी सहमति से हुई है। शादी के बाद में व मेरा पति इकट्ठे रह रहे थे व पति पत्नी की तरह रह रहे थे और इसी बीच हमारे शारीरिक सम्बन्ध भी बने थे।पुलिस ने आईपीसी की धारा 376,04 पोक्सो अधिनियम और अधीन धारा 9,10,11 बाल विवाह 2006 निषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट पूर्ण चंद ठुकराल ने बताया कि बाल विवाह अधिनियम व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है व मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।
