रोवर्स एंड रेंजर ने मनाया नशा निवारण पखवाड़ा
( words)
राजकीय महाविद्यालय सोलन रोवर्स एंड रेंजर इकाई द्वारा मनाये जा रहे नशा निवारण पखवाड़ा के अंतर्गत एक सेशन रखा गया। इसमें आयुर्वेदिक हॉस्पिटल के डॉ. अनिता गौतम तथा शिक्षा क्रांति के प्रमुख सत्यं सनातन और इस अवसर के मुख्यातिथि सोलन के सप मधू सूदन शर्मा रहे ,साथ ही महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. नीलम कौशिक रहे। इस अवसर पर सभी अतिथि ने नशा के खिलाफ सभी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया, साथ ही मुख्यतिथि ने सभी से नशे के खिलाफ शपत ग्रहण कराई। इस अवसर पर 13 रोवर्स एंड रेंजर ने भाग लिया और अपनी सेवाएं दी।
