राजकीय उच्च विद्यालय कशलोग की छात्राओं नेे सीखे आत्म सुरक्षा के गुर
( words)
10 दिन चलने वाले आत्म सुरक्षा की ट्रेनिंग हवलदार चेतन वर्मा द्वारा स्कूल प्रांगण में बड़े उत्साह के साथ करवाई जा रही है। इस अवसर पर अग्निशामक व होम गॉर्ड कमांडेंट हरी स्वरुप भी उपस्थित रहे। हरी स्वरुप ने बच्चों से आत्म सुरक्षा के विभिन्न तरीकों के बारे में विचार सांझे किए व नशे से बच्चों को दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि नशा एक धीमा जहर है जो वयक्ति को अंदर व बाहर से खोखला कर देता है। इस अवसर पर स्थानीय पाठशाला की मुख्याध्यापिका रेखा राठौर ने भी बच्चों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया। प्रार्थना सभा में प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए शपथ ली गई। बच्चों ने रैली के माध्यम से स्थानीय लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया।
