हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना बनी महिलाओं का संबल-डॉ. सैजल
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई हिमाचल गृहणी सुविधा योजना प्रदेश की महिलाओं का संबल बनकर उभरी है। डॉ. सैजल कसौली विधानसभा क्षेत्र के परवाणू में योजना के 78 लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कनैक्शन वितरित करने के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।योजना के तहत क्षेत्र की 07 पंचायतों बारियां, चम्मो, जंगेशु, कोटबेजा, बनासर, नारायणी तथा सूरजपूर के लाभार्थियों को निःशुल्क रसोई गैस सिलेंडर वितरित किए गए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई उज्ज्वला योजना तथा प्रदेश सरकार द्वारा कार्यान्वित की गई हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत कसौली विधानसभा क्षेत्र में अभी तक लगभग 3 हजार निःशुल्क रसोई गैस सिलेंड वितरित किए जा चुके हैं। डॉ. सैजल ने कहा कि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सरकार का बेहतरीन प्रयास है तथा इससे महिलाओं को धुआं रहित वातावरण में खाना पकाने की सुविधा मिली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अब सभी लोगों को राहत पहुंचाने के लिए गृहिणी सुविधा योजना की पात्रता में संशोधन किया है। अब ऐसे सभी परिवार योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे जो 02 अक्तूबर, 2019 तक या इससे पूर्व अस्तित्व में आए हों। पहले यह समय सीमा प्रथम जनवरी, 2018 निर्धारित की गई थी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि योजना का लाभ उठाएं और प्रत्येक गृहिणी को सुरक्षित ईंधन सुविधा एवं साफ-सुथरा पर्यावरण प्रदान करें। उन्होंने कहा कि महिलाएं मुफ्त सिलेंडर वितरण के लिए सरकार का आभार जता रही है। गैस सिलेंडर मिलने से जहां समय की बचत होगी वहीं लकडि़यों से पैदा होने वाले धुएं से भी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव के सभी पात्र परिवारों को गैस कनैक्शन वितरित किए जा रहे हैं। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. डेजी ठाकुर ने इससे पहले मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा महिला को उनके अधिकारों की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर भाजपा मंडल कसौली के अध्यक्ष कपूर सिंह वर्मा, नगर परिषद परवाणू के पार्षद किरण शर्मा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।
