शिक्षा संवाद कार्यक्रम में अभिभावकों और अध्यापकों के बीच विशेष चर्चा
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरयांज में शनिवार को। इसमें अभिभावकों ने अपने बच्चों के उपलब्धि स्तर पर व्यापक रूप से अध्यापकों से चर्चा की। अध्यापकों ने छात्रों के छ: मासिक परीक्षा में बच्चों के रिपोर्ट कार्ड अभिभावकों के साथ साझा किए। बच्चों की उपलब्धि स्तर पर अभिभावकों ने सहमति प्रकट की और आने वाली बोर्ड की परीक्षाओं में और अधिक मेहनत करवाने का प्रण लिया। इसके साथ प्रधानाचार्य कक्ष में पाठशाला प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से बच्चों की उपलब्धि स्तर पर कमज़ोर बच्चों को अतिरिक्त समय देने के लिए अध्यापकों से अनुरोध किया। वहीं अध्यापकों ने इन बच्चों को अतिरिक्त समय देने के लिए हामी भरी। इस अवसर पर पाठशाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जगदीश शर्मा,सहित समस्त कार्यकारणी सदस्य,प्रधानाचार्य प्रीत लाल शर्मा व सभी अध्यापक उपस्थित रहे।
