एसवीएन स्कूल में नशा मुक्त हिमाचल प्रतियोगिता
एसवीएन वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में नशा मुक्त हिमाचल (माह) को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गौरतलब हो कि 14 नवंबर से 15 दिसंबर तक हिमाचल में संपूर्ण नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा चला जा रहा है। इसके अंतर्गत स्कूल में अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए गए जैसे- भाषण प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता तथा वाद विवाद प्रतियोगिता। इस अवसर पर थाना इंचार्ज ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। स्कूल के प्रधानाचार्य टीसी गर्ग ने बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाया व नशे से दूर रहने की नसीहत दी। अंत में थाना इंचार्ज कपिल ठाकुर ने बच्चों व अध्यापकों को नशा न करने व अपने आसपास किसी को भी नशा न करने की शपथ दिलाई। अंत में बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया और विशाल रैली निकालकर इलाका वासियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाया।
