नवगांव में नशे की बुराई पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नवगांव में द्वितीय सप्ताह के दौरान 23 नवंबर को अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यालय में प्रात: कालीन सभा में नशे की बुराई पर भाषण प्रतियोगिता करवाई गई।इसमें जागृति कुमारी लक्ष्मी सदन ने प्रथम, तरुण बाला शिवाजी सदन ने द्वितीय एवं कुसुम टैगोर सदन ने तृतीय स्थान अर्जित किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में मेघा लक्ष्मी सदन, रितेश शिवाजी सदन, रवीना टैगोर सदन ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। नारा लेखन में नितिका, मंजू एवं ललिता प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य विभाग डॉ संतलाल शर्मा के नेतृत्व में मानव कल्याण समिति अर्की के सदस्यों सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य मनोहर लाल शर्मा, सेवानिवृत्त प्रबंधक पीएनबी राजेंद्र गौतम, सेवानिवृत्त प्रबंधक यूको बैंक मोहनलाल शर्मा, सेवानिवृत्त सहायक अभियंता सुरेंद्र शर्मा ने विद्यालय में छात्रों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव एवं बचाव, स्वास्थ्य जीवन शैली, मानव कल्याण समिति के कार्यों, व्यवसाय के चुनाव एवं उच्च अध्ययन के लिए बैंकों व सरकार द्वारा की जाने वाली सहायता, ऋण एवं अन्य योजनाओं की जानकारी छात्रों को दी। इस अवसर पर भीम सिंह ठाकुर, सुरेंद्र प्रसाद, लेख राम, किरण बाला, पूजा शर्मा, पूजा जोशी, ज्योति, मीरा, रीता शर्मा, शिल्पा मंजुला, सरिता गुप्ता, हरीश गुप्ता, योगेश गुप्ता, दीप कुमार, पंकज, रजनीश, कार्यालय अधीक्षक जितेंद्र चंदेल, हेमा,तारा, रामलाल सहित सभी कर्मचारी व बच्चे उपस्थित र
