‘कैसे करें नशे करने वालों की मदद’ पेम्फलेट के माध्यम से किया गया युवाओं को जागरूक
नशा उन्मूलन अभियान के अंतर्गत सोलन जिला के नालागढ़ उपमंडल के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में उपमण्डल प्रशासन की ओर से नशे के दुष्प्रभावों एवं इससे बचाव के लिए प्रेरित करते ‘कैसे करें नशे करने वालों की मदद’ पोस्टर एवं पेम्फलेट वितरित किए गए। यह जानकारी उपमंडलाधिकारी नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने दी। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना तथा नशा पीडि़तों को सहयोग प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि नशे के दुष्प्रभावों एवं इससे बचाव के लिए प्रेरित करते ये पोस्टर एवं पेम्फलेट उपमण्डल की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नालागढ़, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नंड, राजकीय महाविद्यालय नालागढ़, नव ज्योति वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खरूनी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोटीवाला तथा ट्रक यूनियन नालागढ़ में वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि लगभग 5000 पोस्टर एवं पेम्फलेट वितरित किए गए। प्रशांत देष्टा ने कहा कि इस कार्य के लिए आयुर्वेद विभाग, उपमण्डल नालागढ़ तथा खंड विकास अधिकारी नालागढ़ की टीम का सहयोग लिया गया। प्रशांत देष्टा ने कहा कि नशे के विरूद्ध जागरूक करते इन पोस्टरों में मादक पदार्थों के व्यसन, दुरूपयोग व रोकथाम के उपाय बताए गए है। इसके लिए अध्यापकों व अभिभावकों की भूमिका को भी पोस्टर में रेखांकित किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी छात्रों से आग्रह किया गया कि इन पोस्टरों को अपने घर में महत्वपूर्ण स्थान पर लगाएं ताकि सभी परिजन इससे लाभान्वित हो सकें। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई।
