गांव-गांव को संपर्क सुविधा प्रदान करना प्रदेश सरकार का लक्ष्य-डॉ. सैजल
सुबाथू वाया हरिपुर-पट्टा बरावरी-कुनिहार-ममलीग-वाकनाघाट-सोलन मार्ग पर बस को हरी झंडी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि प्रदेश के सभी गांवों को सम्पर्क सुविधा प्रदान करना और जन-जन को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाना वर्तमान प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। डॉ. सैजल आज सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सुबाथू में सुबाथू वाया हरिपुर-पट्टा बरावरी-कुनिहार-ममलीग-वाकनाघाट-सोलन मार्ग पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा को हरी झंडी दिखाने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस विस्तारित बस सेवा के आरंभ होने से सुबाथू, हरिपुर, पट्टा बरावरी, जाबल जमरोट, कुनिहार एवं साथ लगती ग्राम पंचायतों तथा अन्य क्षेत्रों के ग्रामीणों एवं छात्रों को लाभ मिलेगा। यह बस सेवा सुबाथू से दोपहर 12.30 बजे चलकर हरिपुर-पट्टा बरावरी होते हुए कुनिहार दोपहर 2.00 बजे पहुंचेगी। बस सेवा सांय 3.10 बजे कुनिहार से वाया पट्टा बरावरी-हरिपुर-ममलीग-वाकनाघाट से होते हुए सोलन सांय 7.30 बजे पहुंचेगी। अगले दिन प्रातः 8.00 बजे यह बस सेवा सोलन से वाकनाघाट-ममलीग होते हुए दिन में 12.00 बजे कुनिहार पहुंचेगी। कुनिहार से यह बस दिन में 1.00 बजे चलकर सुबाथू-वाकनाघाट होते हुए वापिस सुबाथू सांय 6.45 बजे पहुंचेगी। डॉ. सैजल ने इस अवसर पर कहा कि इस बस सेवा के विस्तार से क्षेत्र के निवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मनरेगा एवं अन्य योजनाओं के माध्यम से गांव-गांव तक संपर्क मार्गों का विस्तार कर रही है। आवश्यकतानुसार विभिन्न मार्गों पर बस सेवाएं भी आरंभ की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रदेश में विभिन्न कार्यों पर 3021 करोड़ रूपये व्यय किए जा रहे है। इस अवसर पर एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, भाजपा मंडल कसौली के अध्यक्ष कपूर सिंह वर्मा, महामंत्री विनोद मारवाह, हीरानंद शर्मा, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश सचिव अमर सिंह परिहार, राज्य परिवहन प्राधिकरण के सदस्य मदन मोहन मेहता, ग्राम पंचायत हरिपुर के प्रधान पंकज, प्रदेश भाजपा सदस्य तीर्थ राम, हिमाचल पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक सुरेश धीमान, नगर परिषद परवाणू के पार्षद किरण शर्मा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं स्थानीय निवासी उपस्थित थे।
