जनमंच का क्रियान्वयन जनभावनाओं के अनुरूप-डॉ. सैजल
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि जनमंच का क्रियान्वयन जनभावनाओं के अनुरूप किया जा रहा है और यह आम आदमी की समस्याओं को सुलझाने का बेहतरीन मंच बनकर उभरा है। डॉ. सैजल शनिवार को जनमंच कार्यक्रम की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। जनमंच लोगों को अपनी बात खुलकर कहने का अवसर दे रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे में यह आवश्यक है कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी जनमंच की गंभीरता को समझें। उन्होंने कहा कि प्रशासन का संवेदनशील होना आम जन की संतुष्टि के लिए आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि अपने कार्य निष्पादन के दौरान हर समय आम आदमी की समस्याओं को संवेदनशीलता से सुनें और गंभीरता के साथ इन्हें निपटाने का प्रयास करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूर्व जनमंच की गतिविधियों की लिखित रिपोर्ट तैयार करें। उन्होंने कहा कि पूर्व जनमंच गतिविधियों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहयोग से लोगों तक विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाएं। शिविर लगाकर लोगों को लाभान्वित करें। डॉ. सैजल ने निर्देश दिए कि सोलन जिला में आयोजित अब तक के जनमंच कार्यक्रमों में प्रस्तुत मांगों का विभागवार ब्यौरा दें। राज्य सरकार प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक मांगों को सुलझाने के लिए प्रयासरत है। उपायुक्त सोलन केसी चमन ने इस अवसर पर सोलन में अब तक आयोजित 15 जनमंच कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि अब तक आयोजित जनमंच कार्यक्रमों में प्राप्त 1256 शिकायतों में से 1250 का निपटारा कर दिया गया है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विवेक चंदेल ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया। एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, भाजपा मंडल कसौली के अध्यक्ष कपूर सिंह वर्मा, पुलिस अधीक्षक सोलन मधुसूदन शर्मा, उपमंडलाधिकारी सोलन रोहित राठौर सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
